उत्तर प्रदेश

क्रॉस कंट्री रेस में निलेश यादव ने मारी बाजी

क्रॉस कंट्री रेस में निलेश यादव ने मारी बाजी

प्रतियोगिता में कुल 57 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया

सुरियावां ।।अभोली ब्लॉक के अमिलहरा गांव में रविवार को वीर एकलव्य ट्रेनिंग अकादमी के तत्वाधान में 10 किलोमीटर क्रॉस कंट्री रेस तथा 1600 मीटर रेस का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे के साथ विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आर के बिंद ,डॉक्टर जे एस बिंद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर रैली रवाना किया रेस टेढ़े-मेढ़े, उभर – खाबड़ रास्ते से होकर गुजरी जो कि पहले आमिरलहरा से पहलवान स्थल से होते हुए दशवत पुर गांव सीमा से कलिंजरा रोड से होते हुए पुनः बीरम पुर गांव से होते हुए समापन स्थल पर पहुंची खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो उसके लिए पायलट की नियुक्ति की गई थी पायलट आगे आगे बाइक लेकर रास्ता साफ करते हुए चल रहे थे जगह-जगह पर खिलाड़ियों को पानी पिलवाने के लिए व्यवस्था भी की गई थी जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विपुल दुबे ने कहा कि खेल जीवन का एक अहम हिस्सा है जो इसमें सफल हुए हैं उन्हें भी बधाई जो नहीं जीत पाए हैं वह पुनः प्रयास करें और अगली बार जीत दर्ज करें यह प्रतियोगिता एक दिन नहीं बल्कि इस गांव में प्रति दिन सुबह 5:00 बजे किया जाए जो जरूरत पड़ेगी हम सहयोग करने के लिए तैयार। 1600 मीटर में प्रथम स्थान पाने वालों में चंदन बिंद प्रथम ,ऋतिक सरोज द्वितीय सत्यम गुप्ता तृतीय स्थान हासिल किया।क्रॉस कंट्री रेस में प्रथम स्थान में नितेश यादव कलीपुर भदोही द्वितीय स्थान अजय बिंद तृतीय स्थान गुड्डू बिंद ,चतुर्थ स्थान अजीत कुमार ,पंचम स्थान रामनरेश बिंद ,छठा स्थान सुनील कुमार यादव जौनपुर ,सातवां स्थान अंशु कुमार जौनपुर ,आठवां स्थान विशाल कुमार प्रयागराज, नौवा स्थान सूरज बिंद दानुपुर,दसवां स्थान विकास कुमार नजर पुर ने प्राप्त किया। 1600 मीटर में प्रथम स्थान पाने वालों में चंदन बिंद प्रथम, ऋतिक सरोज द्वितीय, सत्यम गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को साइकिल, कुलर, पोर्टेबल फैन के अलावा मिक्सर,सीलिंग फैन,प्रेस के अलावा सांत्वना पुरस्कार में दीवाल घड़ी दी गई। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार के साथ मेडल व मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर राजकुमार, चंद्रशेखर बिंद,सुनील मिश्र,अशोक बिंद,नंद लाल सरोज,हजारी लाल,सिपाही लाल बिंद, डॉ पवन कुमार,महेंद्र बिंद,विपिन कुमार ग्राम प्रधान संजय बिंद धर्मेंद्र बिंद लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top