ट्रक की टक्कर से नीलगाय की मौत
*भदोही के शहर से पूर्व में सड़क पर पड़ा व बना खतरा आवागमन मुश्किल जल्द हटाने की मांग ।*
भदोही। लुंबिनी दुद्धी मार्ग पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में एक नीलगाय की ट्रक से टक्कर के कारण मौत हो गई। घटना साहसेपुर क्षेत्र में हुई। नीलगाय का शव अभी भी सड़क के बीच में पड़ा हुआ है। इससे वाहन चालको को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विशेष रूप से रात्रि के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो सकती है। स्थानीय प्रशासन से मांग की जा रही है। कि शव को जल्द से जल्द हटाया जाए। यदि समय रहते शव को नहीं हटाया गया। तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। वाहन चालकों से सतर्कता व्रत ने की अपील की जा रही है।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





