शरीर को स्वस्थ और पर्यावरण को स्वच्छ रखना जरूरी – नितिन सिंह – मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया
साइकिलिंग क्लब भदोही की ओर से निकाली गई साइकिल यात्रा में रविवार को शामिल होकर बैंक आफ इंडिया के मुख्य प्रबंधक नितिन सिंह ने लोगों को स्वस्थ रहने व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का संदेश दिया।साइकिल यात्रियो ने कई गांव का भ्रमण कर भदोही को स्वस्थ व स्वच्छ बनाना है का नारा दिया।
क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी के नेतृत्व में निकली साइकिल यात्रा थानीपुर, इब्राहिमपुर, सिंहपुर, ज्ञानपुर, देवनाथपुर नेशनल तिराहा, फूलन देवी तिराहा होते हुए बैंक ऑफ इंडिया शाखा भदोही पहुंची।मुख्य प्रबंधक नितिन सिंह सभी का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि साइकिलिंग क्लब का काम सराहनीय है।
नितिन सिंह ने कहा कि जिस तरह पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पौधा रोपण करते है उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए साइकिलिंग जरुरी है।कहा कि सुबह उठना योग व्यायाम करना साइकिलिंग करना बहुत जरुरी है,कहा कि आसपास के काम साइकिल से या पैदल करें और अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। जितनी देर हम साइकिल चलाते हैं उतनी देर मोटरसाइकिल व कार से निकलने वाले प्रदूषण को भी रोकते हैं और साथ ही साथ भविष्य के लिए ईंधन भी बचाते हैं।वह खुद भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए।
साइकिल यात्रा मे शामिल लोग स्टेशन रोड, कल्लन शाह तकिया, अजीमुल्लाह चौराहा, लिप्पन तिराहा, अहमदगंज, राजपुरा, रामरायपुर के आस पास का भ्रमण करते हुए वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ, वृक्षों की जब करोगे रक्षा, तभी बनेगा जीवन अच्छा,हिंदुस्तान जिंदाबाद, स्वस्थ रहे मस्त रहे, करो योग रहो निरोग, हम सबने ये ठाना है भदोही को स्वस्थ बनाना है, सुबह की हवा सौ रोगों की दवा, भारत माता की जय, वन्दे मातरम आदि नारा लगाते हुए चल रहे थे।समापन समाजसेवी दिनेश सिंह के आवास पर किया गया।
साइकिल यात्रा में सीए श्रीराम यादव, घनश्याम दुबे, सरफराज अहमद, आरिफ, अखिलेश यादव, पुनीत सिंह,अनमोल सिंह,अखिलेश सिंह,प्रमोद मौर्या,अबरार हाशमी,राजीव जायसवाल,फैज आलम, अनिल बिंद, मैनू अली समेत आदि रहे।





