उत्तर प्रदेश

30 वर्षों से कच्ची सड़क पर चल रहे है,पक्की के लिए कर रहे है शिकायत कोई सुनता ही नहीं।

दुर्गागंज में ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
बोले 30 वर्षों से कच्ची सड़क पर चल रहे है,पक्की के लिए कर रहे है शिकायत कोई सुनता ही नहीं।

भदोही। भदोही के अभोली ब्लॉक क्षेत्र के कुढ़वा गांव में सोमवार को सीमा देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर प्रदर्शन किया ।यह सड़क लगभग 1 किलो मीटर लंबी है और चार पांच गांवों को प्रयागराज सीमा से जोड़ती है।स्थानीय निवासी केशव प्रसाद मिश्रा ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए सांसद,विधायक,जिलाधिकारी,और ग्राम प्रधान से कई बार गुहार लगाई गई।लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। सुनील कुमार मिश्रा के अनुसार ,यह सड़क 30 वर्ष पहले पूर्व प्रधान फूलचंद प्रजापति के कार्यकाल में बनी थी।तब से कई प्रधान आए-गए लेकिन किसी ने इस मार्ग के लिए ध्यान नहीं दिया । बरसात में सड़क पर जलभराव और गड्ढों की समस्या गंभीर हो जाती हैं। एम्बुलेंस तक नहीं पहुंच पाती और गर्भवती महिलाओं को खाट पर ले जाना पड़ता है। ग्राम प्रधान झल्लू राम ने रोजगार सेवक पर काम न करने का आरोप लगाया है। वहीं ग्राम पंचायत अधिकारी संजय कुमार सरोज ने बताया कि सड़क का इस्टीमेट बनाया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। प्रदर्शन में माला चरण शुक्ला,धीरज कुमार मिश्रा, सुमन देवी,शीला,पंकज कुमार, विद्यासागर,महेंद्र मिश्रा समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।

भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top