ना विधायक ना सांसद फिर भी कराये बड़े काम
भदोही डिपो, आयुष अस्पताल एवं पशु अस्पताल जल्द बनेंगे मूसीलाटपुर मे
अजय राय ने समर्पित किया गौ माता के लिए जीवन
भदोही ।डर मुझे भी लगा फासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद ब खुद मेरे नजदीक आती गई,
मेरी मंजिल मेरा हौंसला देख कर ये पंक्तियां बिल्कुल सटीक बैठती हैं अजय राय पर जिनके हिम्मत और हौसले ने जिले के विकास की एक नई इबारत लिखने को बेकरार है। 30 जून 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भदोही जनपद की नींव रखी थी लेकिन आधारभूत सुविधाओं का टोटा रहा जिला तो बन गया लेकिन मुख्यालय नहीं था अस्थाई रूप से ज्ञानपुर को मुख्यालय बनाया गया 2 सितंबर 1997 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने मुसीलाटपुर में मुख्यालय का शिलान्यास किया किंतु कतिपय कारणों से मुख्यालय सरपतहां में बनाया गया लेकिन अभी जिला कई आधारभूत सुविधाओं से महरूम रहा जिले में यातायात व्यवस्था के नाम पर डग्गामार वाहन ही चलते रहे समय बदलता रहा पर व्यवस्थाएं जस की तस बनी रही इन सब व्यवस्थाओं की पीड़ा से विश्व हिंदू परिषद गोरक्षा के जिला अध्यक्ष अजय राय पीड़ित रहे उचित अवसर जानकर उन्होंने रोडवेज डिपो के लिए प्रयास शुरू किया और अथक परिश्रम से भदोही जनपद को रोडवेज डिपो से आच्छादित करने का स्वप्न जल्द ही हकीकत में बदलने की कवायद शुरू कर दी अब वह दिन दूर नहीं जबकि भदोही ज्ञानपुर मुख्य मार्ग पर स्थित मुसीलाटपुर में डिपो की स्थापना हो जाएगी और पहली बार भदोही डिपो की बसें जिले के लोगों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचने का कार्य करेंगे यह सब कुछ इतना आसान नहीं रहा अजय राय के लिए इसके लिए उन्होंने लखनऊ जा जाकर दिन रात मेहनत करी इतना ही नहीं लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरीन के लिए मुसीलाटपुर में ही आयुष अस्पताल के स्थापना का भी मार्ग प्रशस्त कराया अजय राय न तो विधायक हैं और ना ही सांसद हैं लेकिन हौसले में कमी न होने के कारण जिले के विकास का जो संकल्प इन्होंने उठाया अब वह पूरा होने की कगार पर पहुंच चला है बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद गै रक्षा के जिला अध्यक्ष के रूप में गौ माता के सेवा में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए काशी प्रांत अध्यक्ष द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुके अजय राय का रास्ता आसान नहीं था इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत और पीछे मुड़कर ना देखना शामिल है उनके गो सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों से प्रभावित होकर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है यह सारे कार्य जो चुने हुए जनप्रतिनिधियों को करने चाहिए थे अजय राय ने अपनी जिम्मेदारी समझकर शासन में पैरवी कर जिले को यह सौगात दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है जिले को इनसे से काफी उम्मीदें है।





