भदोही जिले में लगभग सात वर्ष पहले हुए 45 लाख रूपए के घोटाले में जिलाधिकारी के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कर्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि भदोही जिले में वर्ष 2017-18 के दौरान हुए 45 लाख रूपए के घोटाले में जिलाधिकारी शैलेश कुमार ने बड़ी कार्यवाही की है। डीएम के निर्देश पर डीपीआरओ संजय मिश्रा ने 36 पूर्व ग्राम प्रधानों व 21 सचिव को नोटिस जारी किया है ।
जिला लेखा परीक्षा अधिकारी सहकारी समिति पंचायत द्वारा कराई गयी ऑडिट में यह घोटाला सामने आया था। जिले की 546 ग्राम पंचायतों में से 36 पंचायतों में मनरेगा ,राज्य वित्त और 15 वें वित्त बजट में गड़बड़ी पाई गई।
ऑडिट टीम ने जांच रिपोर्ट डीपीआरओ की सौंपी थी।पंचायत राज विभाग ने कई बार पत्र जारी कर संबंधित ग्राम पंचायतों से राशि जमा करने को कहा था। अब प्रशासन ने सभी आरोपी पूर्व प्रधानों और सचिवों को 15 दिन का समय दिया है।
यदि इस अवधि में वे अपना जवाब नहीं देते तो उनके खिलाफ रिकवरी नोटिस (आरसी) जारी की जायेगी। ग्राम पंचायतों को विकास कार्यों के लिए केंद्र और राज्य से सीधे बजट मिलता है,जिसके खर्च का अधिकार ग्राम पंचायतों के पास होता है





