अब डिजिटल माध्यमों से प्रस्तुत की जाएगी मुकदमों की प्रभावी पैरवी
भदोही जिले की पुलिस मुक़दमों की पैरवी में तेजी लाने व अनावश्यक व्यवधानों को दूर करने के लिए डिजिटल साक्ष्य का तरीका अख्तियार किया है। बुधवार से शुरू हुई इस नई पहल से गैर जनपदों में मुकदमों की पैरवी व साक्ष्य प्रस्तुत करने में काफी मदद की संभावना जताई गई है।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि जनपद में तैनात पुलिसकर्मियों व अधिकारियों को गैर जनपदों में जाकर मुकदमों की प्रभावी पैरवी अथवा साक्ष्य प्रस्तुत करने में काफी दिक्कतें होती थी। अक्सर देखा गया है कि त्योहारों व अन्य दिक्कतों के कारण पुलिस अधिकारी अथवा कर्मचारी गैर जनपदों में जाकर मुकदमों की पैरवी व साक्ष्य चाहकर भी समय से प्रस्तुत नहीं कर पाते थे। इससे जहां एक तरफ मुकदमों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब तो होता था तो वहीं दूसरी तरफ माननीय न्यायालय का मूल्यवान समय भी नष्ट होता था।
उन्होंने बताया कि भदोही जनपदीय पुलिस लाईन ज्ञानपुर में स्थापित किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से पुलिसकर्मियों का मा0 न्यायालयों में हो रही डिजिटल साक्ष्य की प्रभावी कार्यवाही से काफी मदद मिली है। उन्होंने बताया कि इस नवीन पहल से पुलिसकर्मियों को अब मा0 न्यायालयों में साक्ष्य हेतु गैर जनपद जाने की आवश्यकता नहीं होगी। इस योजना का लाभ जनपद में निवासित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारी को वी.सी. सेल के माध्यम से मिलेगा।
उन्होंने बताया कि बुधवार से प्रारम्भ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व निरीक्षक/विवेचना सेल का क्रमशः जनपद आगरा व मिर्जापुर के माननीय न्यायालयों में सफलतापूर्वक बयान व साक्ष्य दर्ज कराया गया।
बताया कि एक नवीन पहल के तहत उपरोक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत पुलिस लाईन ज्ञानपुर में “वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल” का गठन किया गया। उक्त वी.सी. सेल के सकुशल संचालन हेतु पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की गई है। बुधवार से प्रारम्भ हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सेल के माध्यम से क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर व निरीक्षक/विवेचना सेल का क्रमशः जनपद आगरा व मिर्जापुर के न्यायालयों में सफलतापूर्वक साक्ष्य प्रस्तुत कराया गया





