उत्तर प्रदेश

एनएसयूआई ने आयोजित किया “वोट चोर गद्दी छोड” मंच का आयोजन

एनएसयूआई ने आयोजित किया “वोट चोर गद्दी छोड” मंच का आयोजन

भदोही। नगर भदोही स्थित एम.ए. समद इंटर कॉलेज के पास शुक्रवार को एनएसयूआई के बैनर तले “वोट चोर गद्दी छोड़” मुद्दे पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शक्ति मिश्र ने किया। आम जनता से पोस्टकार्ड के माध्यम से व्यापक जनसमर्थन जुटाया गया, जिन्हें आगामी दिनों में महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शक्ति मिश्र ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि “युवा अब चुप नहीं बैठेगा, लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर आवाज़ को बुलंद किया जाएगा। यह आंदोलन सत्ता के अहंकार के विरुद्ध जनता की आवाज़ है और राष्ट्रपति महोदय तक इसे पहुंचाया जाएगा।”
जिला उपाध्यक्ष मुशीर इक़बाल, सुरेश गौतम और मसूद आलम ने अपने संयुक्त बयान में कहा कि “यह जनआंदोलन छात्रों और युवाओं के नेतृत्व में नई दिशा तय करेगा। वरिष्ठ नेता सुबूक्तागीन अंसारी ने कहा कि “जनता का विश्वास ही असली ताकत है और उसी ताकत से बदलाव लाया जाएगा।” नगर अध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद और अनीश शेख ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि “भदोही की धरती से उठी यह आवाज़ पूरे प्रदेश में गूंजेगी।”
इस अवसर पर विशाल गौतम, मोनिश अंसारी,मो साजिद, सुधांशु पाण्डेय, सूबेदार गौतम,समरोज,जिशानत,इमरान
शाहील इत्यादि लोग उपस्थित रहें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top