प्रयागराज में महाकुंभ- 2025 के आगाज के साथ पड़ोसी जनपद उत्तर प्रदेश के भदोही स्थित ऐतिहासिक सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में श्रद्धालुओं व सैलानियों की तादात अचानक बढ़ गई है।
तीर्थराज प्रयाग में महाकुंभ-2025 का आगाज हो चुका है। कुंभ में स्नान कर अपने पुण्य कर्मों को सहेजने एवं पाप से मुक्ति के लिए श्रद्धालुओं का भारी-भरकम हुजुम त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए पहुंच रहा है। त्रिवेणी स्नान के लिए देशभर से भारी तादात में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला जारी है। कुंभ को लेकर पश्चिमी भारत व कर्नाटका, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।
महाकुंभ को लेकर न सिर्फ भारतीयों में उत्साह देखा जा रहा अपितु विदेशी सनातन धर्मावलंबियों व सैलानियों की संख्या में भी किसी तरह की कोताही देखने को नहीं मिल रही है। प्रवासी भारतीयों में कुंभ दर्शन व त्रिवेणी स्नान को लेकर उत्साह में किसी तरह की कमी देखने को नहीं मिल रही है। भदोही जिले के गोपीगंज क्षेत्र के कृष्णमोहन पांडेय लगभग 4 वर्ष बाद सिंगापुर से भारत लौटे हैं उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के आयोजन को लेकर पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से त्रिवेणी स्नान की उनकी इच्छा थी। इच्छा शक्ति का ही असर था कि वे अपने पांच सदस्यीय परिवार के साथ मातृभूमि पहुंचकर संगम स्नान कर पुण्य कमाना चाहते हैं।
भदोही जिला तीर्थराज प्रयाग का पड़ोसी जनपद होने के कारण महाकुंभ के वृहद आयोजन को लेकर शासन स्तर से हुई तैयारियों से अछूता नहीं है। भदोही जिले में नेशनल हाईवे से लेकर अन्य प्रमुख मार्गो पर जिला प्रशासन स्तर से वॉलपेंटिंग कराई गई है। जहां ऋषि मुनियों व देवी देवताओं की उकेरी गई फोटो सैलानियों व श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा श्रोत बन रही है। कुछ श्रद्धालु तो प्रयागराज जाते समय भदोही पहुंचते ही पीलरों पर बनी पौराणिक कृतियों व देवी देवताओं की प्रतिमाओं पर पुष्प बरसाते हुए आगे बढ़ रहे हैं। भदोही पहुंचते ही ऐसा महसूस होने लगता है कि जैसे संगम नगरी का शीघ्र आगाज होने वाला है।
सीता समाहित स्थल के प्रबंधक कैलाश चंद ने बताया कि कुंभ मेले के आगाज के साथ ही सीतामढ़ी पहुंचने वाले सैलानियों व श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक बढ़ सी आ गई है। दक्षिण भारत, पंजाब हरियाणा व पूर्वी राज्यों से आने वाले श्रद्धालु सीतामढ़ी पहुंचकर जगत जननी मां सीता का दर्शन पूजन करके ही आगे बढ़ रहे हैं, अथवा वापस लौटते समय मां को शीश नवाने के बाद ही अपनी वापसी सुनिश्चित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब से कुंभ मेले का आगाज हुआ है विदेशी सैलानियों की तादाद में भी अचानक वृद्धि हुई है। सैलानियों, विदेशी मेहमानों व श्रद्धालुओं की भारी भरकम भीड़ सीतामढ़ी पहुंच रही है। उनके आगमन को देखते हुए मंदिर प्रशासन भी उनकी अगवानी करने को पूरी तरह तैयार है।
उधर भदोही जिला प्रशासन ने भी कुंभ को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल व सेक्टर मजिस्ट्रेट की जहां तैनाती की गई है वहीं स्वास्थ्य महकमें की टीमें पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर हैं। जो किसी भी आकस्मिक स्थिति से पूरी तरह निपटने के लिए चौकस दिखाई पड़ रही हैं





