उत्तर प्रदेश

पोषण भी पढ़ाई “भी तीन दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण शुरू

पोषण भी पढ़ाई “भी तीन दिवसीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का प्रशिक्षण शुरू

भदोही। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत सोमवार को खंड विकास कार्यालय के सभागार में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण माह की थीम के अंतर्गत”पोषण भी पढ़ाई “का तीन दिवसीय के प्रथम दिन पोषण के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा रहे।
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने राष्ट्रीय पोषण माह की थीम के संबंध में कार्यकर्ताओं को बताया कि मोटापा निवारण प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा पोषण भी पढ़ाई भी, एक पेड़ मां के नाम, शिशु व छोटे बच्चों का पोषण, पुरुष सहभागिता के संबंध में एवं पोषण एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों के साथ-सा शाला पूर्व शिक्षा आंगनबाड़ी केदो के माध्यम से सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी। पोषण , साक्षरता, और स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के बारे में बताया गया उन्होंने मोटापे की समस्या का समाधान भी बताया और कहा कि चीनी और तेल का इस्तेमाल कम करें तो मोटापा की समस्या नहीं आएगी। गर्भवती महिलाओं तथा स्तनपान करने वाली महिलाओं को खान पान एवं दिनचर्या के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी सुरियावां अरविंद कुमार,भदोही से शैलाश राम,अभोली से शाहिना महमूद, ज्ञानपुर से जितेंद्र उपाध्याय मुख्य सेविका शेष कला, बाबूलाल एवं अंकित सिंह तथा क्षेत्र के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top