उत्तर प्रदेश

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

भदोही। भदोही स्थित इंदिरा मिल चौराहे के पास एक निजी अस्पताल के सामने ट्रेन की चपेट में आने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। परदेसी गौतम पुत्र ठग गौतम कातौरा थाना गौरी बाज़ार जनपद देवरिया के रूप में पहचान हुई है। सुबह लगभग 6 बजे राहगीरों ने रेलवे लाइन के पास एक वृद्ध के शव की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर रजपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज अजय कुमार ओझा अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वहां मौजूद लोगों से शव को पहचान कराने का प्रयास किया। लेकिन असफल रहे। कोई शिनाख्त नहीं मिली। तीन घंटे बाद अथक प्रयास से शव की पहचान हुई। मृतक की पत्नी रामसती देवी बताया कि वह इन्दिरा मिल चौराहे पर स्थित जीवनदीप हॉस्पिटल में लगभग 26 वर्षों से साफ-सफाई का काम करती है। उनके पति अक्सर उनसे अस्पताल मिलने आते-जाते रहते थे। रामसती के अनुसार,उनके पति 27 जुलाई को रात लगभग 9 बजे घर से बाहर निकले थे रात भर वापस नहीं आए थे। वे अपने ही गांव के व्यक्ति के साथ रहते थे।जो नगर के एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top