गोपीगंज । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांधी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पाटीदारों के बीच रंजिश चल रहा था। जिसको लेकर सगे पाटीदारों ने मारपीट कर तीन युवकों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि रोहित प्रजापति 25 वर्ष पुत्र जटाशंकर प्रजापति सोमवार को सुबह अपने मवेशियों के नाद के आसपास साफ सफाई कर रहे थे। इसी दौरान विपक्षी पाटीदार गाली गलौज देने लगे, जब रोहित ने उनके गली का विरोध किया तो आधा दर्जन विपक्षी लोगों ने लाठी डंडा, ईट पत्थर से मारना शुरू कर दिया। भाई को मार खाते देख मोहित 24 वर्ष और विपिन 18 वर्ष बीच बचाव करने पहुंचे तो विपक्षियों ने उन लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया। मामले को लेकर कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि मारने पीटने के दौरान सोने की चैन, एक अंगूठी व कुछ नगद रुपए भी विपक्षी ले गए हैं। प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की गुहार लगाई गई है।





