बागनाथ मंदिर में 25 फरवरी को शिवरात्रि पर रात्रि जागरण एवं भव्य भंडारे का आयोजन
बागेश्वर (उत्तराखंड) बागेश्वर वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण न्यास सीनियर सिटीजन पब्लिक वेलफेयर ट्रस्ट उत्तराखंड की एक बैठक बागनाथ पैलेस प्रतिष्ठान में आयोजित की गई जिसमें निर्णय लिया गया कि आगामी 25 फरवरी नवरात्रि पर रात्रि जागरण का आयोजन किया जाएगा।
न्यास के अध्यक्ष दिलीप सिंह खेतवाल ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर आगामी 25 फरवरी को जागरण एवं 26 फरवरी को बागनाथ मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। भंडारे में साधारण नमक की जगह हिमालय पिंक साल्ट शुद्ध सेंधा नमक का प्रयोग होगा। वहीं साधारण चीनी की जगह देसी नेचुरल देसी खाड़ का प्रयोग होगा बिना लहसुन प्याज वाले मसाले का प्रयोग किया जाएगा ताकि शिवरात्रि पर अन्य श्रद्धालुओं सहित व्रत रखने वाला शिव भक्त पूर्ण रूप से शाकाहारी प्रसाद ग्रहण कर सके।
बताया कि सरयू संगम पर जो लोग अंतिम संस्कार करते हैं। कपड़े और लकड़ियां नदी में बहाते हैं । उन्होंंने अपील किया कि कृपया उसको एक साइड कर दें। सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी उसका निस्तारण करेगी।नदी को स्वच्छ करना ही सोसायटी का प्रमुख उद्देश्य है।





