संघ शताब्दी वर्ष पर नगर में निकले स्वयंसेवक किया पथ संचलन
नगर में गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर, गणवेशधारी स्वयंसेवक रहे शामिल
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर में एक भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया। संघ की परंपरानुसार पूर्ण गणवेश में सजे स्वयंसेवकों ने नगर के प्रमुख मार्गों से होकर अनुशासन, एकता और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया।
पथ संचलन की शुरुआत कबूतरनाथ मंदिर परिसर से हुई,नगर के अंजही मोहाल, खड़हट्टी,मिर्ज़ापुर रोड, जी.टी. रोड, सदर मोहाल,पश्चिम मोहाल होते हुए फूलबाग पहुचकर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन के मार्ग में नगरवासियों द्वारा स्वागत किया गया एवं राष्ट्रभक्ति के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।
कार्यक्रम के दौरान सनातन संस्कृति की गौरवशाली परंपराओं पर प्रकाश डाला गया तथा समाज को संगठित करने एवं समरसता के मूल्यों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
नगर पालिका द्वारा पथ संचलन मार्गों पर विशेष साफ-सफाई कराई गई एवं चुने का छिड़काव भी सुनिश्चित किया गया, जिससे आयोजन पूर्णतः सुव्यवस्थित एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न हो सका।
इस अवसर पर नगर संचालक अजय जी, नगर कार्यवाह अमित जी, समाज समरसता विभाग प्रमुख शिवप्रसाद जी, विशाल जी, कमलेश जी सहित नगर के अनेक गणमान्यजन एवं स्वयंसेवक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल संघ की शताब्दी को मनाना नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र सेवा,अनुशासन एवं सनातन मूल्यों के प्रति जागरूक करना रहा।







