उत्तर प्रदेश

हाजी एफ आर कुरैशी के निधन पर उन्हे खिराज-ए-अकीदत पेश कर उनकी मगफिरत के लिए दुआ की

भारतीय कल्याण समिति के सरपरस्त हाजी एफ आर कुरैशी के निधन पर उन्हे खिराज-ए-अकीदत पेश कर उनकी मगफिरत के लिए दुआ की
भदोही। भारतीय कल्याण समिति के सरपरस्त हाजी एफ आर कुरैशी काफी समय से अलील (बीमार) चल रहे थे कल सुबह गुरुवार को अपने आवास पर अन्तिम सांस ली।और बाद नमाज़ ईशा उनके आबाई कब्रिस्तान मे उन्हे सुपुर्द खाक किया गया। उनके जनाज़े मे शहर व आसपास के राजनीतिक व सामाजिक संगठन के लोगो के अलावा कालीन निर्यातक, अदबी व साहित्य जगत के लोग शामिल रहे।
आज भारतीय कल्याण समिति ने अपने कार्यालय मे एक शोकसभा कर उन्हे खिराज-ए-अक़ीदत पेश कर उनकी मगफिरत के लिए दुआ की
इस मौके पर समिति के सचिव व प्रवक्ता मुशीर इक़बाल ने खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए बताया की हाजी एफ आर कुरैशी भारतीय कल्याण समिति के संरक्षक थे। उनके निधन से समिति दुखी है। भारतीय कल्याण समिति शहर की एक जानी मानी सामाजिक व साहित्यिक संस्था है ।जिसने कई वर्षो तक मुसलसल आल इण्डिया मुशायरा व कविसम्मेलन का आयोजन किया। इसके अलावा, गर्मी मे राहगीरो को शीतल जल, ठण्ड मे गरीबो मे गर्म कपड़े बाटने, वृक्षारोपण,सामयिक विषयो पर सेमिनार व शहर मे साम्प्रदायिक सौहार्द के लिए कार्यक्रम करती आ रही है। जिसमे संरक्षक हाजी एफ आर कुरैशी की महत्वपूर्ण योगदान रहती थी। उनके निधन से समिति को गहरा सदमा पहुचा है।
समिति के अध्यक्ष शाहिद हुसैन अंसारी, संरक्षक पीएम शर्मा, रवि पटौदिया, हाजी अब्दुल रब अंसारी, कोषाध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी,प्रधान सचिव सैय्यद एखलाक, हाजी अशफ़ाक अंसारी, अरशद वजीरी, कैशर परवेज ,फिरोज खां,सरवर सिद्दीकी, रतिश श्रीवास्तव, शब्बीर खां, कैय्यूम खां,हाजी सलाम अंसारी,इम्तियाज अंसारी, मकसूद अंसारी, कर्मचन्द्र बिन्द, हसीब अंसारी, स्वालेह अंसारी, मसूद आलम आदि ने खिराज-ए-अकीदत पेश की

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top