उत्तर प्रदेश

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के आदेश पर 8 शातिर बदमाशों को किया गया जिला बदर

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के आदेश पर 8 शातिर बदमाशों को किया गया जिला बदर
*भदोही पुलिस ने मुनादी कराकर नोटिस किया चस्पा:*
*जिले की सीमा से रहे बाहर,अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।* *तय समय से पहले न हो जिले में प्रवेश।*
*अपराधियो के परिजन भी उनसे मिलने के वास्ते उनको घर पर न बुलाए।*
भदोही। भदोही जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए। जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार जनपद भदोही के पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने 8 शातिर बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही करते हुए, जिला बदर किया गया।
थाना भदोही के अंतर्गत गुंडागर्दी करते हुए आमजन में गाली गलौज ,मारपीट, लूटपाट तथा दलित उत्पीड़न करने वाले भय का माहौल बनाने वाले दबंग अपराधी (1)पिंटू शाह पुत्र अनवर निवासी सिविल लाइन जलालपुर भदोही को जिला बदर करते हुए नोटिस चस्पा किया।
इसी क्रम में थाना कोइरौना (2)कमलधारी सिंह,(3)बृजेश सिंह थाना भदोही से आलीम उर्फ नन्हका उर्फ नन्हकू पुत्र वकील निवासी बाज़ार सरदार खान, थाना ऊंज (4)भुवाल चंद निवासी अईनछ,थाना सुरियावां (5)मायाशंकर शर्मा,(6)संतोष उपाध्याय, (7)डॉक्टर महाकाल, थाना चौरी (8)विक्रम सिंह उर्फ विक्की नामक शातिर अपराधियों के ऊपर भदोही जनपद के विभिन्न थानों की पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर मुनादी कराई और मोहल्ले के लोगों को सूचित किया। और बदमाशों के घर पर नोटिस चस्पा किया। मोहल्ले के लोगों से कहा कि इन लोगो के ऊपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई है। और इनको 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है। और इनको जनपद के सीमा से बाहर रहने के लिए पाबंद किया गया है। समय सीमा के भीतर अगर यह लोग जिले में प्रवेश करते है। तो इनके ऊपर क़ानूनी कार्यवाही की जायेगी। और उनको परिजन को भी हिदायत गई कि अगर इनको मिलने के लिए घर पर बुलाया गया तो उनके ऊपर भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top