उत्तराखण्ड

मिक्सर गाड़ी व कार की टक्कर में एक की मौत

भदोही जिले के कोठारा पेट्रोल पंप के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को मिक्सर गाड़ी व कार की टक्कर में एक की मौत।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर औराई थाना क्षेत्र के कोठारा के पास मिक्सर गाड़ी व कार की टक्कर में एक अधेड़ की मौत हो गई।
बताया जाता है कि प्रयागराज के अल्लापुर निवासी राजेंद्र जयसवाल (55 वर्ष) पत्नी संध्या (53 वर्ष), साली बिंदु (49 वर्ष), साली की लड़की इशिका (20 वर्ष) के साथ प्रयागराज से बनारस बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने जा रहे थे। औराई थाना क्षेत्र के कोठारा पेट्रोल पंप के सामने मिक्सर मशीन लेकर वाराणसी की तरफ जा रही गाड़ी का गुल्ला टूट गया जिससे मिक्सर मशीन तेजी से पीछे आकर पीछे तेज रफ्तार से आ रही राजेंद्र की स्वीफ्ट डिजायर में टक्कर मार दिया। जिससे दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस से सभी घायलों को औराई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। गंभीर रूप से घायल पत्नी संध्या ,शाली बिंदु एवम इशिका को सिर में चोट अधिक होने से उन्हें बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top