भदोही जिले के घोसिया क्षेत्र में रविवार को शादी का टेंट लगाते समय हाईटेंशन करंट उतरने से किशोर की मौत हो गई जबकि एक अन्य युवक बुरी तरह झुलस गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के औराई पुलिस थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में रविवार की सुबह लगभग 10 बजे शादी का टेंट खड़ा करते समय लोहे की पाइप विद्युत के हाईटेंशन तार की संपर्क में आ गई। जिससे पाइप में करंट उतरने से जयनाथ बिंद (18) व टीनू पटेल (23) निवासी कालूटपुर गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों घायलों को आनन-फानन में कछवां स्थित क्रिश्चियन मिशन अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जयनाथ को मृत घोषित कर दिया। जबकि टीनू पटेल का अस्पताल में इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि टीनू ने प्लास्टिक की चप्पल पहन रखी थी जिससे वह बच गया।





