गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज का छात्र जिला टाप लिस्ट की सूची में
एक छात्र को 96% व दूसरे को मिला 95.83 % , लगातार रिकॉर्ड बना रहा ये विद्यालय
सुरियांवा।। अभोली ब्लाक के बसवापुर चौराहे के समीप स्थित गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज का दबदबा एक बार फिर यूपी बोर्ड रिजल्ट में देखने को मिला है। यूपी बोर्ड परीक्षा में गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज के छात्र तरुण यादव पुत्र अमरजीत यादव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 580 नंबर (96.33%) अंक प्राप्त करके भदोही जनपद में टाप टेन की सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। भदोही में हाईस्कूल की परीक्षा में टाप टेन की सूची में तरुण यादव का नाम तीसरे स्थान पर आने से विद्यालय समेत परिजनों में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है और क्षेत्रवासियों ने छात्र तरुण यादव के घर पहुंचकर शुभकामनाएं दी हैं।
अभोली ब्लाक के बिठौली रोड पर बसवापुर चौराहा स्थित गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद कुमार दुबे ने बताया कि हमारे विद्यालय के छात्र तरुण यादव का नाम जिला टाप लिस्ट में तीसरा स्थान मिलने से बेहद हर्ष का माहौल बना हुआ है। उन्होंने बताया कि इसी विद्यालय के हाइस्कूल के छात्र रचित प्रजापति पुत्र समरबहादुर प्रजापति ने 575 अंक (95.83%) प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। गौरतलब है कि गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज की क्षेत्र में एक अलग पहचान हो गई है और पिछले कुछ वर्षों से लगातार उक्त विद्यालय के बच्चों का नाम जिला टापरों की सूची में देखा जा रहा है।





