उत्तर प्रदेश

वक्फ संसोधन बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों में फैला रहा भ्रम-नागेंद्र रघवंशी

वक्फ संसोधन बिल को लेकर विपक्ष अल्पसंख्यकों में फैला रहा भ्रम-नागेंद्र रघवंशी

भदोही।  वक्फ सुधार बिल को लेकर विपक्षी दलों द्वारा अल्पसंख्यक समाज के बीच तरह-तरह की भ्रान्ति फैलाई जा रही है। राजनीतिक रोटी सीखने के लिए विपक्षी पार्टियों द्वारा देश की एकता व अखंडता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उक्त बातें वक्फ बोर्ड सुधार जन जागरण अभियान के तहत आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला प्रभारी खादी ग्राम उद्योग आयोग के सदस्य नागेंद्र रघुवंशी ने कही। उन्होंने कहा कि आप सभी अवगत हों कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल दोनों सदनों में पास हो गया है। वक्फ बिल को लेकर विपक्ष तरह तरह की भ्रांतियां फैला रहा है। विपक्ष के झूठ और ब्रह्मजाल को दूर करने के लिए वक्फ सुधार जन जागरण अभियान प्रारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व में वक्फ द्वारा पशमांदा मुसलमान पिछड़े वर्गों के साथ हिंदू, सिख व ईसाई समाज के धार्मिक स्थलों जमीनों पर अवैध कब्जा किया गया था। विधेयक से बौखलाकर विपक्ष वक्फ जमीनों पर कब्जा बनाए रखने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा था। समाज की आम जनता के भ्रम को दूर करने तथा अल्पसंख्यकों को सही जानकारी देने के लिए वक्फ सुधार जन जागरण अभियान प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसमें संपर्क संवाद और मीडिया सोशल मीडिया के द्वारा वक्फ सुधार अभियान को समाज तक लेकर जाना सुनिश्चित किया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा ने बताया कि मुस्लिम समुदाय को वक्फ के द्वारा कैसे लूटा गया जीसस 31% मुसलमान आज भी गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, जबकि लाखों करोड़ों की वक्फ संपत्तियों द्वारा उनके विकास के लिए कुछ नहीं किया गया। वहीं 80% वक्फ संपत्तियां भ्रष्टाचार और अतिक्रमण की शिकार हो चुकी हैं । कर्नाटक में 22.000 हजार एकड़ वक्फ भूमि मात्र दो लाख करोड़ में बेची गई। वक्फ बोर्ड खुद मुस्लिम स्कूलों पर हमला कर रहे हैं। मैसूर में स्कूल चलाने वाले मुस्लिम ट्रस्ट को अदालत में लड़ाई लड़नी पड़ी जबकि उनका काम बच्चों को शिक्षित करना था लगभग 70% वक्फ संपत्तियों पर अवैध कब्जा हो चुका है। बाकी संपत्तियां मॉल होटल और उद्योगों को नाम मात्र किराए पर लीज पर दे दिया गया है ऐसे तमाम विषयों पर जानकारी देते हुए संगोष्ठी का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
कार्यक्रम के अंत मे पहलगाम की आतंकी घटना में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को 2 मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुरूध त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक सिराज अख्तर सह, संयोजक रेशमा बानो, लालता प्रसाद सोनकर, सप्तशती गुप्ता, सुरेंद्रनाथ पांडेय, छत्रपति सिंह, अखिलेंद्र सिंह बघेल चिंटू, प्रदीप सिंह, मनीष पांडेय, स्नेह लता श्रीवास्तव, सतीश पांडेय, दीपक तिवारी, संजय सरोज व राकेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top