यूपी में 5000 स्कूल बंद करने का विरोध
*भदोही में कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर धरना, राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।*
भदोही। भदोही में जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को सरकार के 5000 स्कूल बंद करने के फैसले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वसीम अंसारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने ज्ञानपुर स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। प्रदर्शनकारियो ने अपर जिलाधिकारी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोऑर्डिनेटर दया शंकर पांडेय और जिलाध्यक्ष वसीम अंसारी ने कहा कि सरकार का यह निर्णय लाखों गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों के भविष्य को प्रभावित करेगा। पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ0 राजेंद्र कुमार दुबे और राकेश मौर्य ने इसे शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन बताया।
*सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की गई।*
किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर दिलीप मिश्रा और ज्ञानपुर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेश चंद्र मिश्रा ने सरकार से निर्णय वापस लेने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर स्कूल फिर से नहीं खोले गए तो आंदोलन को प्रदेश स्तर पर तेज किया जाएगा। कार्यक्रम में दीनानाथ दुबे, राजेश्वर दुबे,त्रिलोकी नाथ बिंद ,अवधेश पाठक समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने सरकार से बंद किए गए स्कूलों को तुरंत खोलने की मांग की।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





