नाली और जाली की सफाई न कराने से झरना बना ओवर ब्रिज
गोपीगंज मे बना ओवर ब्रिज झरना बन गया है बारिश के पूर्व ओवर ब्रिज पर बनी नाली व लगी जाली की सफाई न कराए जाने से पहलवान बीर मंदिर से लेकर गिराई पेट्रोल पंप तक बना ओवर ब्रिज झरना बन गया हैl जब कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण हर माह ओवर ब्रिज व राजमार्ग की देखरेख व मेंटेनेस के नाम पर लाखों रुपए खर्च करती हैl
सड़क चौड़ी करण के दौरान नगर मे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है lओवर ब्रिज के साथ बनाई गई सड़क पर जल निकासी के लिए नाली का निर्माण कराया गया हैlओवर ब्रिज की जल निकासी के लिए पाइप के साथ पिलर के सहारे मोटी पाइप लगाया गया हैl लेकिन देखरेख व मेंटेनेस का जिम्मेदार की लापरवाही से समय पर उसकी सफाई न कराए जाने से जल निकासी के लिए पिलर पर लगा पाइप जहा सूखा पड़ा है वही लगभग चार किलोमीटर के दायरे मे बना ओवर ब्रिज का दोनों लेन झरना बन गया हैl ओवर ब्रिज पर जमा पानी उपर से गुजरने वाले वाहनों के झोंके से नीचे आ जाता हैl इसका दुष्परिणाम यह हो रहा है कि बारिश बंद होने के बाद भी कई दिन तक पानी टपकता रहता हैl ओवर ब्रिज पर लगातार बना जल जमाव कभी बड़े हादसे का कारण बन सकता हैl नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष श्रीकांत जायसवाल ने जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुये ओवर ब्रिज की सफाई कराने की मांग की हैl





