असंतुलित ट्रैक्टर खाई में पलटा, ट्राली के नीचे दबने से मजदूर की मौत
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में मानिकपुर गांव के पास भदोही-वाराणसी मार्ग पर गुरुवार को ट्रैक्टर पलटने से मजदूर की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के चौरी थाना क्षेत्र में मानिकपुर गांव के पास एक असंतुलित ट्रैक्टर हाईवे निर्माण के लिए बने नाले में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर की ट्राली पर सवार मजदूर की ट्राली के नीचे दबने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि इन दिनों भदोही वाराणसी के बीच सिक्स लेन सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सड़क निर्माण के साथ दोनों पटरी पर पानी निकासी के लिए नाले का भी निर्माण हो रहा है। भदोही से बोरिंग का सामान लेकर एक ट्रैक्टर चौरी के बरदहां गांव जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो ट्रैक्टर चालक ने शराब पी रखी थी। नशे के कारण तेज रफ्तार ट्रैक्टर नाला निर्माण के लिए खोदी गई खाई में पलट गया जिसके नीचे दबने से एक मजदूर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। दुर्घटना के चलते हाईवे पर वाहनों का आगमन लगभग एक घंटे तक बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने भारी मशक्कत के बाद किसी तरह जाम समाप्त कराया। जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को खाई से बाहर निकाला जा सका। मजदूर की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान शिवाजी पुत्र अमावस निवासी विट्ठलपुर, वरूणा, बक्सर के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया





