पालिका अध्यक्ष ने आठ लाख इकतालीस हजार की योजनाओं का किया भूमि पूजन
संवाद सूत्र, गोपीगंज (भदोही) : नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने नगर वार्ड 10 और 18 में 8 लाख 41 हजार रुपए की लागत से 15 हवें वित्त योजना के तहत बनने वाली इंटरलॉकिंग, नाली रेज, दिब्यांग शौचालय का भूमिपूजन किया। मंगलवार को नगरपालिका के वार्ड 10 में लक्ष्मी गली से मुनौवर के मकान तक सराय में, अंदर छोटी मस्जिद के पास 5 हार्सपावर का समरसेबल, प्राथमिक विद्यालय के पास विकलांग शौचालय निर्माण के लिए भूमिपूजन का आयोजन हुआ। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि नगर के विकास कार्यों की रूप रेखा तैयार की जा रही है। सभी वार्डो का सर्वांगीण विकास कार्य किया जाएगा। कहा कि बगैर किसी भेदभाव के, गोपीगंज के सभी वर्गों का अपार स्नेह और प्यार मिला है। हम सब का साथ सब का विकास सब का विश्वास के साथ कार्य करेंगे। कार्यकम में सभासद अजहरुद्दीन राइन, प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर सिंह, विकास तिवारी, मोहम्मद हनीफ सहित अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहे।





