उत्तर प्रदेश

सुरियावा रेलवे स्टेशन पर पैंट्री कार कर्मी बेंच रहे हैं लोकल ब्रांड का पानी

सुरियावा रेलवे स्टेशन पर पैंट्री कार कर्मी बेंच रहे हैं लोकल ब्रांड का पानी

रेलवे पुलिस की मिली भगत से फल फूल रहा है गोरख धंधा

सुरियावा रेलवे स्टेशन पर प्रतिदिन सौ पेटी नकली पानी की होती है खपत

सुरियावां।। उत्तर रेलवे के अंतर्गत वाराणसी जंघई रेल खंड मार्ग के सुरियांवा रेलवे स्टेशन पर बिचौलिए के माध्यम से रेल के पैंटी कार्य कर्मी धड़ल्ले से नकली बोतल बंद पानी बेचने में मशहूर है। शिकायत करने के बावजूद उच्च अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

इस रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर लोकमान्य तिलक काशी एक्सप्रेस, कामायनी एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, देहरादून जनता एक्सप्रेस, बुंदेलखंड एक्सप्रेस, आदि ट्रेनों में रेलवे पुलिस की मिली भगत से बिचौलिए के माध्यम से पेट्री कार कर्मी धड़ल्ले से यात्रियों को नकली बोतल बंद पानी बेच रहे हैं। जबकि पैंट्री कार कर्मी को रेल नीर बेचने को अधिकृत किया गया है। परंतु रेल नीर की जगह नकली बोतल बंद पानी को अधिक मुनाफा के चक्कर में बेच रहे हैं। सीधे-साधे यात्री मजबूर होकर उक्त नकली पानी खरीदने के लिए बिवश है। रेल नीर की बोतल बंद पानी की कीमत₹15 है जबकि उक्त नकली बोतल बंद पानी की कीमत ₹20 है। रेल नीर के बेचने में रेल पैंट्री कार कर्मी को कम मुनाफा होता है वही नकली बोतल बंद पानी बेचने में एक बोतल की कीमत₹7 होती है जबकि बेचा जाता है₹20 में। इस संबंध में रेल विभाग के उच्च अधिकारी का ध्यान कई बार आकृष्ट कराया गया परंतु कोई कार्रवाई अभी तक नहीं किया गया। क्षेत्रीय नागरिकों ने रेल विभाग के उच्च अधिकारी से सरियांवा रेलवे स्टेशन पर आकस्मिक जांच कर सत्यता की पता लगा सकते हैं। क्षेत्रीय नागरिकों ने यह भी कहा है कि अगर इसकी जांच नहीं की गई तो सुरियांवा रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top