सराय कंसराय स्टेशन पर यात्रियों को नहीं मिल रही बुनियादी सुविधाएं
*दूषित पानी और बंद शौचालय से परेशान यात्री, कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई।*
भदोही। वाराणसी-जंघई रेल खंड पर स्थित सराय कंसराय रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए योजना पढ़ रहा है स्टेशन पर लगे नलों से दूषित और बदबूदार पानी निकल रहे हैं। स्टेशन परिसर में बना शौचालय हमेशा बंद रहता है ।प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे नल से निकलने वाला पानी पीने लायक नहीं है। आसपास कूड़े कचरे का अंबार लगा है ।प्लेटफार्म नंबर दो पर लगा नल कई महीनों से खराब है। यात्री मजबूरी में बाहर से पानी खरीदते हैं। स्टेशन से रोजाना सैकड़ो यात्री सफर करते हैं। इनमे महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग शामिल है । शौचालय बंद रहने से महिला यात्रियों को विशेष परेशानी होती है। उन्हें या तो खुले में जाना पड़ता है या दूर शौचालय ढूंढना पड़ता है । स्थानीय लोगों ने स्टेशन मास्टर और रेलवे अधिकारियों से कई बार शिकायत की है । लेकिन अभी तक कोई समस्या का समाधान नहीं निकला है । यात्री ने नलों की मरम्मत और शुद्ध पानी की मांग की है । साथ ही शौचालय खोलने और आरो फिल्टर लगाने की मांग भी की है । यात्रियों का कहना अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





