रबीउलअव्वल शरीफ़/गणेश चतुर्थी त्यौहार के मौके पर भदोही थाने पर हुई पीस मीटिंग
*समय से जुलूस का समापन करे कार्यक्रम:*
*किसी भी तरह से किसी को दुखी न किया जाए।*
*किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाई जाए।*
भदोही। आज दिनांक 27 अगस्त को सुबह 10 बजे पीस रबीउलअव्वल/ गणेश चतुर्थी त्यौहार को लेकर थाना भदोही में पीस मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्राधिकारी श्री अशोक मिश्रा ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय का निर्देश है कि गणेश चतुर्थी के आखरी दिन में रबीउल अव्वल का जुलूस निकल रहा है। जिसमें गणेश पूजा/आरती का आयोजन व भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। और जुलूस भी निकलेगा । जिसके सुरक्षा के दृष्टिगत समय से जुलूस का समापन करने का निर्देश दिया गया है। जुलूस निकलते समय सड़कों पर पंडाल भी रखा गया है। जिसमें बूढ़े बच्चों और महिलाओं का जमावड़ा रहेगा। और जुलूस में भी बूढ़ों और बच्चें जवानों का भी आना जाना रहेगा जिससे सभी को हिदायत दी गई कि आप लोग आपसी भाईचारा के साथ त्योहार को मनाए किसी को भी किसी तरह से दुख न दिया जाए। जिससे त्यौहार का माहौल बिगड़े।
और किसी भी तरह की अफवाहें सोशल मीडिया पर न डाले सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नज़र है।अफवाहें फैलाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान जमील नेता,पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी, शमसुद्दीन वारसी, समाजसेवी शहाबुद्दीन खान, फैजान शम्सी,अख्तर,हाफिज ज़ैनुल आब्दीन और बहुत से गणमान्य लोग मौके पर मौजूद थे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।







