उत्तर प्रदेश

स्कूली बच्चों का रास्ता बना दलदल कीचड़ में चोटिल हो रहे लोग

*औराई के तीन गांव में जल निकासी की समस्या
*स्कूली बच्चों का रास्ता बना दलदल कीचड़ में चोटिल हो रहे लोग।* औराई ब्लॉक के भभौरा, त्रिलोकपुर,और माधो सिंह गांव के निवासी जल निकासी की समस्या से परेशान है। गांव निवासी नावेद आलम में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर समस्या से अवगत कराया। इन तीनों गांव में बरसात के दौरान आना-जाना दुष्वार हो जाता है। पानी निकासी न होने का कारण ग्राम वासियों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। इसी रास्ते पर ही इकरा पब्लिक स्कूल भी है। यहां दर्जनों बच्चे पढ़ने जाते हैं। कई बच्चे कीचड़ में फिसल कर गिर जाते हैं। इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने पंचायत राज अधिकारी संजय मिश्रा को आदेशित किया था । उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया । उन्हें कहा गया की समस्त ग्राम प्रधान और सचिवों को नाली आदि बनवाकर पानी की समस्या का निदान करें। उससे गांव की जनता और स्कूल के बच्चों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी। नावेद आलम जब खंड विकास अधिकारी से मिले तो अधिकारी दिलीप कुमार पासी ने कहा कि बरसात का पानी निकाला जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि जल्द ही इस समस्या का समाधान होगा।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top