असंतुलित होकर पलटी पिकअप वाहन, ऊपर बैठे लोग गंभीर रूप से घायल
सुरियावां।। सुरियांवा दुर्गागंज मार्ग के बीच नेशनल हाईवे 731बी मार्ग पर गौरा गांव के समीप गोपी पुर मार्ग के पास शुक्रवार को पिकअप वाहन चालक बाइक सवार को बचाने में असंतुलित होकर पलट गई जिसमें पिकअप के ऊपर बैठे चार लोग घायल हो गए। पिकअप मे रखा डेरा तंबू के समान से दब गए और घायल हो गए ।
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की सहयोग से एंबुलेस से सुरियावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।पिकअप वाहन सुरियावां की तरफ से आ रही थी दुर्गागंज के पांडे पुर में एक शादी समारोह में जाने के लिए गौरा गांव के समीप पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई ।जहां उसके नीचे चार लोग दब गये। डॉक्टर ने प्रथम उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। पिकअप में बैठे सभी चारों लोग सुरियावां थाना क्षेत्र के कस्तूरी पुर गांव के निवासी संजय कुमार 26 वर्ष ,विनय कुमार 18 वर्ष तथा करन 16 वर्ष,छोटू 15 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं ।





