पहलगाम हमले से मर्माहत लोगों ने कैडिंल जुलूस निकाल कर दी श्रद्धांजलि
काश्मीर के पहलगाम मे हुए आतंकी हमले की हृदय विदारक घटना की निंदा करते सर्व समाज जनहित पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारायण कटरा स्थित कैंप कार्यालय मे प्रार्थना सभा का आयोजन कर श्रद्धा सुमन अर्पित कियाl बुधवार को सायंकाल दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई साथ ही सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गईl राष्ट्रीय अध्यक्ष विभूति नारायण सिंह के प्रार्थना सभा में मौजूद लोगों नेआतंकवादियों द्वारा की गई इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की वक्ताओं ने कहा कि हमला न केवल इंसानियत को शर्मसार करने वाला है बल्कि देश की अखंडता और शांति पर भी प्रहार है, लोगों ने भरोसा जताया कि सरकार इस जघन्य कृत्य का मुंहतोड़ जवाब देगी और दोषियों को उनके अपराध की सजा अवश्य मिलेगी,कहां की पहलगाम में आतंकवादियों नेै जिस तरह से अमन और मानवता को निशाना बनाया है वह कश्मीर की शांति के दुश्मनों का घिनौना चेहरा उजागर करता हैl कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि हमला के पीछे शामिल हर आतंकी और उसकी मददगारों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगीlइसके उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व मे कैडिंल मार्च निकाला गया जिसमे शामिल लोग हाथ मे कैडिंल जलाकर नगर का भ्रमण करते हुए पालिका कार्यालय के पास पहुचे जहा मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गईl इस मौके पर कैशर खान,सिंटू शुक्ला,रामनुज त्रिपाठी,सतीश कुमार,संजय शुक्ला,योगेश पाठक, प्रमोद कुमार, रामबाबू, अरविंद,अमित कुमार, श्यामलाल,तालिब,मो.अनीश, सोयेब व अन्य शामिल रहेl





