उत्तर प्रदेश

मतदाताओं को लुभायेगें पिंक, यूथ, दिव्यांग व मॉडल बूथ

मतदाताओं को लुभायेगें पिंक, यूथ, दिव्यांग व मॉडल बूथ

मॉडल व पिंक बूथों को गुब्बारों से सजाकर, एवं बनाया गया है सेल्फी प्वाइंट

पिंक बूथों पर मतकार्मिकों से सुरक्षा कर्मियों तक सभी जगत तैनात रहेगी महिलाएं

दिव्यांगों व बुर्जुग मतदाताओं के लिए रैम्प व व्हील चेयर की रहेगी सभी केन्द्रो पर व्यवस्था

महिला सशक्तिकरण को दर्शाता है पिंक बूथ

पहली बार वोट देने जा रहे युवा उत्साहित, लोकतंत्र के पर्व में करेंगे भागीदारी

भदोही 24 मई, 2024ः- लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद के मतदाता अपने प्रत्याशियों का चुनाव करने के लिए पोलिंग बूथ पर पहूॅच रहें है। लोगों में लोकतंत्र के महापर्व को लेकर उमंग व उल्लास है। पहली वार वोट डालने का सपना सजोये युवा मतदाता भी जोश में है। वही बुर्जुग मतदाता भी लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए उत्साहित हो रहे है। जिला प्रशासन ने भी मतदाताओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024, हेतु जनपद के तीनों विधानसभा में एक-एक महिला, दिव्यांग, युवा एवं चार/पॉच मॉडल बूथ बनाये गये है जिससे मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके और पोलिंग बूथ पर पहुचने वाले मतदाताओं की सहायता के लिए सुविधाए उपलब्ध करायी जाए।
विधानसभा भदोही के अन्तर्गत महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थलों फकीर अली मेमोरियल पब्लिक स्कूल कक्ष सं0-2, दिव्यांगों द्वारा प्रंबधित मतदेय स्थल में एम0ए0 समद ईण्टर कालेज मध्य छोर, युवाओं द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थल मदर हलीमा पब्लिक स्कूल मर्यादपट्टी, चार मॉडल बूथ तहसील कार्यालय भदोही के कक्ष संख्या 1, 2, 3, 4 में बनाये गये है। विधानसभा ज्ञानपुर में महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थल में जिला पंचायत हाई सेकेन्डरी स्कूल गोपीगंज कक्ष सं0-1, दिव्यांगों द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थल में प्राथमिक विद्यालय काली देवी महाल गोपीगंज क0सं0-4, युवाओं द्वारा प्रबंन्धित मतदेय स्थलों में कक्ष संख्या-5, मॉडल बूथ बनाये जाने वाले मतदेय स्थल में कार्यालय जिला पंचायत ज्ञानपुर के क0सं0,1 व 2, जूनियर हाई स्कूल ज्ञानपुर, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, कक्ष सं0 1 व 2 है। विधानसभा औराई में महिलाओं द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थल में नगर पंचायत घोसिया, दिव्यांगों द्वारा प्र्रबंधित मतदेय स्थल में जूनियर हाई स्कूल गोपीगंज स्थित ग्राम माधोरामपुर, युवाओं द्वारा प्रबंधित मतदेय स्थल में कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खमरिया, 5 माडल बूथ-प्रा0वि0 विद्यालय खमरिया, कम्पोजिट विद्यालय उगापुर, प्रा0वि0 बेजवा, प्रा0वि0 घोसिया स्थित ग्राम जयरामपुर, जू0हा0स्कूल महराजगंज, है।
उपर्युक्त मतकेन्द्रो को मॉडल/आदर्श बूथ बनाये गये हैं इन आदर्श बूथों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाये गये है। जिसे खूबसूरत तरीके से सजाया गया है। वोटर्स मतदान करके सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचाकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का प्रमाण देगें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल के निर्देश के क्रम में जनपद के प्रत्येक विधान सभावार में पिंक बूथ, यूथ बूथ, दिव्यांग बूथ व मॉडल बूथ बनाया गया है। पिंक बूथ पर सुरक्षा से लेकर मतदान कराये जाने तक की सारी कमान महिला कार्मिकों के हाथ में रहेगी। सभी केन्दों को गुब्बारों से आकर्षित ढंग से सजाया गया है। गुलाबी साड़ी पहने सभी महिला मतकार्मिक सभी मतदाताओं का स्वागत करते हुए लोकतंत्र के पर्व में उनके उत्साह व उमंग को बढ़ायेगें। जहॉ पिंक बूथ महिलाओं के सशक्तिकरण का संदेश व प्रतीक है, तो वही दिव्यांग बूथ दिव्यांगों के बुलंद हौसलों का प्रतीक है। फस्ट टाईम वोटर बने यूथ मतदाता भी यूथ बूथ पर अपना पहला मत डालने के लिए उत्साह व उमंग से ओत प्रोत है।

जिला सूचना कार्यालय भदोही द्वारा प्रसारित।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top