उत्तराखण्ड

नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा जारी

पिथौरागढ़। नैनी सैनी एयरपोर्ट से बहुप्रतीक्षित पिथौरागढ़-देहरादून हवाई सेवा का मंगलवार को मुख्य मंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। शुभारंभ कार्यक्रम के बाद इसी हवाई सेवा से पिथौरागढ़ से देहरादून तक वापसी का सफर भी तय किया। निश्चित रूप से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी की प्रेरणा से यह हवाई सेवा जनपद पिथौरागढ़ में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस हवाई सेवा के शुरू होने से सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के लोग अब 1 घंटे में देहरादून पहुंच सकेंगे। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जी से पिथौरागढ़ से हिंडन (NCR) के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। जल्द ही जौलीग्रांट एयरपोर्ट से देहरादून-अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ के मध्य हेली सेवा को भी नियमित किया जाएगा। हमारी सरकार निकट भविष्य में चिन्यालीसौड़़ व गौचर से छोटे एयर क्राफ्ट की सेवाओं को शामिल करने के संबंध में भी कार्य कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top