मोदी जी के विचार व निति से जनता खुश दी तीसरी बार पीएम की जिम्मेदारी
भाजपा नेता डा.विनोद सोनकर ने भदोही सांसद डा.विनोद बिंद को दी बधाई
भदोही।नईबाजार रोड भदोही गैस सर्विस संचालक व वरिष्ठ भाजपा नेता डा.विनोद कुमार सोनकर शास्त्री ने केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के नेतृत्व में बनी एनडीए की सरकार पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि मोदी जी के गरीब हित में चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं से जनता खुश होकर तीसरी बार पीएम की जिम्मेदारी सौपी है।हमे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से और तरक्की की राह प्रशस्त करेंगा।वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि 2014 में जब पहली बार मोदी जी पीएम बने तभी से जनकल्याणकारी कार्य शुरु हुए जनता ने 2019 में खुश होकर दुसरी बार पीएम की जिम्मेदारी सौपी 2019 से पांच वर्ष के कार्यकाल में गरीब जनता को स्वास्थ सम्बंधित लाभ के लिए आयुष्मान कार्ड जिसमें पांच लाख तक उपचार मुफ्त मिला।उज्जवला योजना में गृहणियों को ईधन गैस व चूल्हा मिला इसके अलावा पीएम आवास योजना में छत विहीन गरीब जनता को लाभ मिला।जनता ने खुश होकर तीसरी बार पीएम की जिम्मेदारी सौपी।डा.विनोद कुमार सोनकर शास्त्री ने भदोही संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए डा.विनोद बिंद को जीत की बधाई व शुभकामनाएं देते कहा कि निर्वाचित सांसद शिक्षित है वे जब मंझवा से विधायक थे तो क्षेत्र में खूब विकास हुआ है।हमें विश्वास है कि भदोही संसदीय क्षेत्र जो कालीन नगरी के नाम से देश ही नही विश्व विख्यात है।उस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास होगा।





