पुलिस व एएचटीयू ने संयुक्त रूप से कालीन बुनाई केन्द्र पर की छापेमारी
भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट(एएचटीयू ) व पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर कालीन बुनाई केंद्र के रिकार्डों की जांच पड़ताल की।
श्रम विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल, एएचटीयू प्रभारी, थानाध्यक्ष गोपीगंज एवं मनोज शर्मा श्रम प्रवर्तन अधिकारी भदोही की टीम ने थाना क्षेत्र के बरजी स्थिति शोएब ब्रदर्स कालीन बुनाई केंद्र पर संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान प्रतिष्ठान में कार्यरत 28 पुरुष व 04 महिलाएं कुल 32 कर्मकार उपस्थित पाए गए। हालांकि निरीक्षण के दौरान कोई भी नाबालिक कार्य करते हुए नहीं पाया गया।
यूनिट की जांच पड़ताल में प्रतिष्ठान श्रम विभाग में पंजीकृत नहीं पाया गया, सेवायोजक द्वारा प्रतिष्ठान में कार्यरत कर्मकारों से संबंधित अभिलेख यथा हाजिरी रजिस्टर, ओवरटाइम रजिस्टर, वेतन भुगतान रजिस्टर, कटौती रजिस्टर व छुट्टी रजिस्टर, आदि प्रस्तुत नहीं किए गए। उक्त के संबंध में सेवायोजक को 15 दिनों का अवसर दिया गया है कि वह उपरोक्त त्रुटि को पूर्ण करे। अन्यथा प्रतिष्ठान नियोजन के विरुद्ध श्रम कानूनों के अंतर्गत नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी ।