उत्तर प्रदेश

आनंदडीह बाजार में अश्लील हरकत करते युवक को पुलिस ने दबोचा

आनंदडीह बाजार में अश्लील हरकत करते युवक को पुलिस ने दबोचा

दुर्गागंज थाना क्षेत्र के आनंदडीह बाजार में सोमवार की शाम एंटी रोमियो टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को महिलाओं और लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ लिया।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 सितंबर 2025 को लगभग 7:05 बजे शाम उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद गुप्ता अपने कांस्टेबल नीरज कुमार एवं महिला आरक्षी एकता शुक्ला के साथ आनंदडीह बाजार क्षेत्र में मौजूद थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मस्जिद की तरफ जाने वाले तिराहे के पास एक युवक दूध की डेयरी के सामने खड़ा होकर वहां से गुजर रही महिलाओं व लड़कियों को देखकर अश्लील इशारे कर रहा है और फब्तियां कस रहा है।

सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची और देखा कि एक युवक दुर्गा प्रतिमा मेले की ओर जा रही महिलाओं व लड़कियों पर अश्लील इशारे और गाने गाकर उन्हें परेशान कर रहा है। टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।

पूछताछ में युवक ने अपना नाम अनिल कुमार बिंद उर्फ राइडर (उम्र 21 वर्ष) निवासी चौर बौरी बाँझ थाना दुर्गागंज, जनपद भदोही बताया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 296 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

गिरफ्तारी के दौरान माननीय उच्च न्यायालय व सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया गया। गिरफ्तारी का प्रपत्र मौके पर ही तैयार किया गया और आरोपी को थाना ले जाया गया।

थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की हरकतें कतई बर्दाश्त नहीं की जाएंगी

इस कार्रवाई में एंटी रोमियो टीम के उपनिरीक्षक रविन्द्र प्रसाद गुप्ता, कांस्टेबल नीरज कुमार एवं महिला आरक्षी एकता शुक्ला शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top