भदोही में पुलिस मुठभेठ में घायल दो अपराधियों सहित तीन गिरफ्तार
भदोही जिले की औराई थाना पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने रविवार की रात में जहरखुरानी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के 03 पुरस्कार घोषित अभियुक्तों को मुठभेठ में गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाई के दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने बताया कि गत 10 जुलाई 2025 को ऋषभ ठठेरा पुत्र भारत लाल निवासी वार्ड नंबर 4 मुख्य बाजार खमरिया, जिला भदोही वाराणसी ड्यूटी जाने हेतु औराई चौराहे पर एक पर सवार होकर निकले थे। इस दौरान तीन आरोपियों द्वारा उन्हें
नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश करने के बाद पाकेट में रखा मोबाईल, गले की चांदी की चैन निकाल कर नवनिर्मित स्टेडियम के नीचे उतारकर चले गये। पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
बताया जाता है कि औराई थाना पुलिस व सर्विलांस टीम रविवार की रात में औराई तहसील के भरतपुर गांव के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन अभियुक्तों आकाश यादव (24) पुत्र देवन यादव महाराजगंज (15,000 पुरस्कार घोषित),अंकित निषाद उर्फ कार्तिक उर्फ आनंद (25) पुत्र स्वर्गीय हनुमान निषाद निवासी आजमगढ़ (25,000 पुरस्कार घोषित) व विपिन प्रजापति (27) पुत्र जयशंकर प्रजापति निवासी अरसिया बाजार थाना सरपतहां जनपद जौनपुर (5,000 पुरस्कार घोषित) को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ चलाई गई गोली से दो अभियुक्त आकाश यादव व अंकित निषाद घायल हो गए। दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गुलशन पर विभिन्न जनपदों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें,अंकित निषाद पर एक दर्जन से अधिक मुकदमें तथा विपिन प्रजापति पर आठ आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूट के जेवरात अवैध असलहे व बलेनो कार बराबर हुई है





