पुलिस ने जुआ खेलते 19 लोगों को पकड़ा
*2.11 लख रुपए और 6 बाइक जब सभी आरोपी जेल भेजे गए।*
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 19 लोगों का गिरफ्तार किया है। एनआरएस वेडिंग लॉन के कमरे में रविवार देर रात को यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों से 2,11,987 रुपए नगद और चार ताश की गड्डी बरामद की। इनमें 2087 रुपए जामा तलाशी से और 2,09,900 रुपए मालफड़ से मिले। मौके पर 6 मोटरसाइकिल को भी अवैध कागज नहीं होने के कारण 207 एमवी एक्ट के तहत सील कर दिया गया। राहुल बरनवाल ,शमशाद अहमद, और पप्पू मंसूरी, के नेतृत्व में यह जुआ गिरोह चल रहा था। सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 112 बीएनएस और सार्वजनिक युवा अधिनियम के तहत धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक भदोही सच्चिदानंद पांडेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और एसओजी के संयुक्त टीम शामिल रही। एसओजी टीम का नेतृत्व निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने किया।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





