सुरियांवा।। पुलिस अधीक्षक भदोही के निर्देशन में अजीत श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सुरियावां द्वारा कस्बा सुरियावां स्थित बैंक में जन चौपाल का आयोजन कर उपभोक्ताओं को उनके बैंक खाते, एटीएम और व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। तथा किसी भी प्रकार का फ्रॉड होने की दशा में राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के प्रयोग के बारे में बताया गया।
इसी क्रम में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा बैंकों व उसके आसपास सघन चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाया गया। बैंक, ग्राहक सेवा केंद्र व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/सर्राफा बाजार व उसके आसपास संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की सघन चेकिंग की गई। बिना नंबर और गलत नम्बर प्लेट वाले वाहनों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। बैंक डयूटी में लगे पुलिसकर्मियों को चेक कर सतर्कतापूर्वक डयूटी करने हेतु निर्देश दिये गये। बैंक परिसर में संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गयी एवं अनावश्यक रूप से बैठे व्यक्तियों को बैंक परिसर से बाहर किया गया।





