पुलिस ने वन महोत्सव में लगाए 750 पौधे
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान का आयोजन, क्षेत्राधिकारी लाइन आवास में 20-20 पौधे लगे।*
भदोही। भदोही में वन महोत्सव के अवसर पर पुलिस विभाग ने बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस उपाधीक्षक बलराम के नेतृत्व में रिक्रूट आरक्षियों ने विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए। पुलिस लाइन ज्ञानपुर में 350 पौधे रोपे गए। पुलिस लाइन सरपतहा में 150 पौधों का रोपण किया गया । पुलिस कार्यालय सरपतहा में 100 पौधे लगाए गए। पुलिस अधिकारियों के आवासों में भी पवृक्षारोपण रोपण हुआ। पुलिस अधीक्षक आवास में 60 और अपर पुलिस अधीक्षक आवास में 50 पौधे लगाए गए। क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर आवास सरपतहां और क्षेत्राधिकारी लाइन आवास में 20-20 पौधों का रोपण किया गया। यह कार्यक्रम 1 से 7 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव का हिस्सा है । इसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण के साथ पौधों की देखभाल और संरक्षण पर भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है जिसमें सभी का सहयोग जरूरी है ।
भदोही से जैनुल आबेदीन की रिपोर्ट।





