*भदोही में साइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति*
*क्रेडिट कार्ड से धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने 90, 925 रुपए कारण वापस।*
भदोही। भदोही जिले में साइबर क्राइम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। ग्राम बलीपुर के निवासी अंतिम श्रीवास्तव के साथ हुई क्रेडिट कार्ड धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 90,925 रुपए वापस कराए हैं। पीड़ित ने 26 मई 2025 को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी उनके क्रेडिट कार्ड से कुल 1,41,714 को धोखाधड़ी हुई थी। साइबर क्राइम थाना प्रभारी बृजेश सिंह कांस्टेबल अभिषेक शुक्ला और महिला कांस्टेबल प्रीति सिंह परिहार की टीम ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देशन में साइबर क्राइम पुलिस टीम साइबर अपराधों पर सक्रिय नजर रख रही है। पुलिस ने नागरिकों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। धोखाधड़ी की स्थिति में तुरंत 1930 पर शिकायत करें अनजान व्यक्तियों के कहने पर कोई ऐप डाउनलोड ना करें अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें वर्क फ्रॉम होम या शेयर ट्रेडिंग से पहले पूरी जानकारी ले किसी अनजान व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग पर सतर्क रहे और खाते का बैलेंस जरूर चेक करें।
भदोही से जैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।





