प्रदूषित हुआ पानी हनुमान गढ़ी तालाब मे मरने लगी मछलिया
तालाब के मरी सैकड़ों मछलियों का निस्तारण किनारे किया गया
गोपीगंज नगर के काली देवी मुहाल स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर स्थित तालाब का पानी प्रदूषित हो जाने से मछलियाँ मरने लगी हैl तालाब मे मरी मछलियों को तालाब के किनारे ही गड्ढा खोद कर निस्तारण कर दिया गयाl तालाब के किनारे निस्तारण करने से बस्ती के लोगो मे आक्रोश व्याप्त हैl
भीषण गर्मी के मौसम में तालाब का पानी पूरी तरह प्रदूषित हो गयाl एक सप्ताह मे दूसरी बार सैकड़ों मछलियाँ मर गईl रविवार को सुबह तालाब मे उतराई मरी मछलियों की जानकारी पर पहुचे नगर पालिका परिषद के कर्मचारी उन्हें बाहर निकाल लियाl बाहर निकाली गई मछलियों को तालाब के आस पास किनारे खाली पड़े स्थान पर खुदाई कर उन्हें गाड़ दिया गयाl अन्यत्र न ले जाकर तालाब व मंदिर परिसर मे गाड़ी गई मछलियो के दुर्गंध की आशंका से बस्ती के लोगो ने कहा इससे जहा लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा वही संक्रामक बिमारी की आशंका बनी रहेगीl पालिका कर्मचारी की मनमानी से दर्शनार्थी व रहवासियो मे आक्रोश व्याप्त हैl





