जन औषधि केंद्र खुलने से गरीबों को मिलेगा फायदा
सुरियावां।। स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के परिसर में गुरुवार को प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने किया।
मुख्य अतिथि ने उद्घाटन करते हुए कहा कि अब तक देश भर में 15000 से ज्यादा जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं। सरकार का मकसद इन केदो के जरिए लोगों को सस्ती और किफायती दवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे नव युवक जो बेरोजगार हैं कम बजट में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और अच्छा प्रॉफिट कमाने की सोच रहे हैं तो सरकार आपको शानदार मौका दे रही है प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलकर आप कम इन्वेस्टमेंट में अच्छी इनकम कर सकते हैं देश मैं इन केदो की संख्या तेजी से बढ़ रही है और ए बिजनेस करने वालों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बन सकते हैं। सरकार का मकसद इन केदो के जरिए लोगों को सस्ती एवं किफायती दवाएं उपलब्ध कराना है जिससे आम जनता को राहत मिले और बिजनेस करने वालों को भी फायदा हो। बहुत पहले इसी स्वास्थ्य केंद्र में जैन औषधि केंद्र खोला गया था किंतु किन्ही कारणों से बंद हो गया था। क्षेत्रीय जनता के बेहद मांग पर विभाग ने पुनः प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलने से लोगों में खुशी व्याप्त है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अभिषेक नाग आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जन औषधि प्रतिनिधि रिंकू सिंह, डॉ विपिन पति, डॉ विकास गिरी, प्रवीण चौबे, अमर बहादुर, प्रवीण सिंह, ईश्वर चंद्र वर्मा, धीरज सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।





