उत्तर प्रदेश

बिजली कर्मचारियों का वेतन रोका गया

बिजली कर्मचारियों का वेतन रोका गया
*भदोही में एसआई निजीकरण और स्मार्ट मीटर के विरोध का मामला*
भदोही। भदोही में पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत विभाग निगम लिमिटेड ने मंगलवार को अधीक्षक अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का जून माह का वेतन रोका गया है। वेतन अभी तक नहीं मिला है। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के क्षेत्रीय सचिव इंजीनियर अभिषेक प्रजापति ने बताया कि फेशियल अटेंडेंस की समस्या के कारण वेतन रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा कार्यक्रम के दौरान 10 मिनट की बिजली कटौती पर मुख्य अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक पर कार्यवाही की गई। प्रजापति ने इस कार्रवाई को गलत बताया है। पिछले आठ महीनों से कर्मचारी निजीकरण को लेकर शांतिपूर्वक विरोध कर रहे है। प्रशासन की ओर से कर्मचारियों के मनमाने तबादले किए गए। कर्मचारियों के घरों पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। कर्मचारियों की मांगे है।- निजीकरण पर रोक लगे, उत्पीड़न बंद हो,वेतन जारी किया जाए,स्मार्ट मीटर की प्रक्रिया रुके और यूनियन पदाधिकारियों के स्थानांतरण रद्द हो। इन मांगों को नहीं माने जाने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी गई है। प्रदर्शन में तुषार राय,सत्य प्रकाश,शैलेन्द्र मौर्य,प्रमोद चौहान,रविन्द्र प्रताप यादव समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे।

भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top