उत्तर प्रदेश

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर दिए गए बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स

स्वास्थ्य सेवा पखवाड़े में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर दिए गए बेहतर स्वास्थ्य के टिप्स

भदोही। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मई हरदोपट्टी में स्वस्थ्य नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर उनके बीच नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। साथ ही उन्हें योजना का बेहतर लाभ उठाने तथा स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित कर बेहतर लाभ उठाने की सलाह दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के निर्देश पर 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया। अभियान में महिलाओं के लिए समुचित स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराई गई। योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को आंगनबाड़ी द्वारा पोषण अभियान के तहत खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई गई। ताकि जच्चा और बच्चा दोनों का बेहतर पोषण सुनिश्चित किया जा सके और शिशु कुपोषण का शिकार न हो। इस दौरान आशाओं द्वारा द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर योजना का बेहतर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामजीत भारती बताया कि अभियान के क्रम में शुक्रवार को जच्चा व बच्चा दोनों का टीकाकरण करण, नि:शुल्क जांच व भर्ती कर आवश्यकता अनुसार दवाएं दी गई। उन्होंने कहा कि
इस अभियान से महिलाओं में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सकारात्मक बदलाव देखने को मिला है। बताया कि मेले में महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गो तथा जन सामान्य को हर संभव अच्छी सेवाएं देने का प्रयास किया गया। अभियान के समापन पर 2 अक्टूबर को राष्ट्र‌पिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर इन महापुरुषों को श्रद्धांजलि देते हुए उनके बताए हुए रास्तों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में पवन श्रीवास्तव, रामधनी यादव, रागिनी, आस्था, सुशील, सुनील, एवं आलोक मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top