भदोही साइकिलिंग क्लब के अध्यक्ष अताउल मुस्तफा को स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा जैसे सराहनीय कार्य के लिए हिरोशिमा निकोहान कंपनी लिमिटेड के प्रेसिडेंट ने उन्हें जापान आने का आमंत्रण दिया।
कालीन कारोबार के सिलसिले में शुक्रवार को कालीन नगरी विजिट पर पहुंचे जापानी आयातक योशीमिची सवादा ने भारतीय स्वास्थ्य परम्परा की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि वास्तव में भारत एक विशिष्ट परम्पराओं वाला देश है जहां के लोग अपने तौर तरीकों से बहुआयामी टेक्निक को अपनाकर सफलता की गगनचुंबी इमारतों के शिखर तक पहुंचते हैं। अक्सर देखा गया है कि पाश्चात्य संस्कृति व सभ्यता के शौकीन लोग जिम व अन्य महंगे इक्विपमेंट के सहारे शारीरिक स्वास्थ्य को मेंटेन करते हैं, लेकिन इंडिया में तो योगा, प्राणायाम, कुश्ती, कबड्डी व साइकिलिंग जैसे तौर तरीकों को अपनाकर वाडी फिटनेस व स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं।
उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य के लिए साइकिलिंग को शारीरिक एक्सरसाइज का एक अनूठा तरीका बताते हुए जमकर तारीफ किया साथ ही क्लब के अध्यक्ष अताउल अंसारी को पर्यावरण और स्वास्थ्य जागरूकता साइकिल यात्रा के लिए धन्यवाद देते हुए उन्हें जापान विजिट का निमंत्रण दिया।





