भदोही जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र में 52 बीघा तालाब के हनुमान मंदिर के पुजारी की रविवार की रात में हुई हत्या मामले में सोमवार की देर शाम एसपी ने एसओ सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर तेजवीर सिंह ने बताया कि जिले के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित 52 बीघा तालाब परिसर में हनुमान मंदिर के पुजारी सीताराम (70) का रक्त रंजित शव बरामद हुआ था।
वह पिछले लगभग 30 वर्षों से यहां रहकर पूजा पाठ करते थे। पुजारी मूलतः चंदौली जिले के चकिया के रहने वाले थे।
बताया जाता है कि इनके पहले मंदिर में रह रहे मंदिर के पूर्व पुजारी की तीन दशक पहले परिसर में ही हत्या कर दी गई थी। उसके बाद से ही सीताराम वहां रहकर पूजा पाठ करते थे। सोमवार की सुबह में उनका रक्त रंजित शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। घटना के बाद डीआईजी रेंज मीरजापुर आरपी सिंह व पुलिस अधीक्षक भदोही डॉक्टर मीनाक्षी कात्यायन ने घटनास्थल का दौरा किया था। मामले की प्रथमदृष्टया जांच में थानाध्यक्ष सुरियावां व पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी के निर्देश पर एसपी भदोही ने एसओ सुरियावां बृजेश सिंह सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया





