प्रिंसिपल का बेटा UPSC में पाया 363 रैंक , खुशी से झूमा गांव
तीसरे प्रयास में मिली सफलता , शुभकामनाओं का दौर जारी
सुरियांवा।। अभोली ब्लाक के कुशौली गांव निवासी शांति शिक्षा सदन विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद भट्ट के पुत्र रिशभ भट्ट को यूपीएससी परीक्षा में 363 रैंक हासिल हुआ है। मंगलवार को फाइनल रिजल्ट के लिस्ट में रिशभ भट्ट का नाम सामने आते ही परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रिशभ भट्ट के यूपीएससी परीक्षा में पास होकर 363 रैंक मिलने से कुशौली गांव में हर्ष का माहौल बना हुआ है। खुशी का इजहार करने के लिए परिजनों व ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया है और डीजे पर डांस करके हर्ष व्यक्त किया है।
सुरियावां थानाक्षेत्र के कुशौली रिशभ भट्ट के पिता व शांति शिक्षा सदन विद्यालय के प्रिंसिपल प्रमोद भट्ट ने बताया कि मंगलवार को जारी यूपीएससी परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में बेटे रिशभ भट्ट को 363 रैंक हासिल हुआ है। बेटे की इस सफलता से परिवार सहित पूरे गांव व क्षेत्र में हर्ष का माहौल बना हुआ है और शुभकामनाओं का दौर जारी है। रिशभ भट्ट के पिता प्रमोद भट्ट ने बताया कि मेरे दो बेटे हैं जिनमें रिशभ भट्ट पहले नंबर पर है। और तीसरे प्रयास में रिशभ को यह सफलता हाथ लगी है। परिजनों ने बताया कि रिशभ की पढ़ाई कक्षा 5 वीं तक कुशौली के शांति शिक्षा सदन से हुई है और सेंट थामस स्कूल गोपीगंज से इंटरमीडिएट के पश्चात भोपाल से बिटेक किया था। लखनऊ से तैयारी करके रिशभ भट्ट ने यूपीएससी परीक्षा में 363 रैंक हासिल करके कुशौली समेत पूरे जिले का नाम रौशन किया है। इस मौके पर राजेश कुमार , वंशराज शर्मा , संतोष भट्ट , अनिल भट्ट , नीरज भट्ट , पंकज साहनी ग्राम प्रधान , कड़ेदिन राय , उमाशंकर यादव एडवोकेट, अभिषेक पांडेय समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।





