उत्तर प्रदेश

दहेज हत्या में वांछित आरक्षी पति सहित तीन को पुलिस ने भेजा जेल

 

भदोही।  जिले में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता की हत्या करने के आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत सोमवार की सुबह थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अंतर्गत नारायण कॉलोनी, कस्बा ज्ञानपुर में विवाहिता प्रियंका (30) पत्नी आरक्षी रत्नेश कुमार पुत्री छेदीलाल, निवासी शहर कोतवाली गाज़ीपुर, जनपद गाजीपुर का फंदे से लटकता हुआ शव बरामद हुआ था। सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारियों सहित स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
मृतका के पिता द्वारा आरोपी पति व ससुराली जनों के विरुद्ध दहेज हत्या व प्रताड़ना का आरोप लगाया गया था। मृतका के पिता की शिकायत पर आरक्षी पति सहित तीन लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। दहेज हत्या में शामिल आरोपी पति आरक्षी रत्नेश कुमार पुत्र स्व0 मुन्नीलाल, सास पान देवी पत्नी स्व0 मुन्नीलाल व अंशु पुत्री अशोक कुमार निवासीगण नारायण कॉलोनी, थाना ज्ञानपुर, जनपद भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top