उत्तर प्रदेश

कारगिल विजय दिवस पर सुरियावां में कार्यक्रम 

कारगिल विजय दिवस पर सुरियावां में कार्यक्रम
*शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा।*
कारगिल विजय दिवस का अवसर पर सुरियावां में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कारगिल युद्ध में शहीद हुए वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी शामिल थी। वीर सैनिकों की वीरता की कहानियों को भी दर्शाया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस हमे वीर सैनिकों की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमें वीर सैनिकों को बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए उनके परिवारों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीयगान के साथ हुआ। इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों में एकजूट होकर वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में पुलिस उपाध्यक्ष राजीव सिंह, नगर पंचायत ज्ञानपुर अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, पूर्व सैनिक विनय त्रिपाठी, कैप्टन बीपी पाठक, पूर्व सैनिक संदीप सिंह, बीरनारी उषा देवी, और कारगिल योद्धा महेंद्र पांडेय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भदोही से ज़ैनुल आब्दीन की रिपोर्ट।

Ad Ad Ad Ad Ad

Most Popular

Get in touch - Email: [email protected]

About Us

“यूपी न्यूज़ 31” देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों व समाचारों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने विचार अथवा अपने क्षेत्र की ख़बरों को हम तक पहुंचानें हेतु संपर्क करें। धन्यवाद!

To Top