भदोही। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रित नेतृत्व के आह्वान पर मंगलवार को पूर्वांचल व दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की भांति जनपद भदोही में अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान निर्णय लिया गया कि धरना प्रदर्शन अगले 10 दिनों तक जारी रहेगा। प्रति दिन दोपहर 02: बजे से शाम के 5 बजे या जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं जाती तब तक विरोध होता रहेगा।
राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन की अध्यक्षता करते हुए इं विनोद प्रजापति ने कहा कि निजीकरण की नीति चंद पूंजीपतियों को बढ़ावा देने व देश मे पूंजीवाद की स्थापना करने हेतु है जिससे महँगी बिजली के कारण सीधा नुकसान जनता को होना है।
क्षेत्रीय सचिव अभिषेक प्रजापति ने अपने संबोधन में बताया कि यूपीपीसीएल के उच्च प्रबंधन द्वारा सरकार के समक्ष गलत डाटा प्रदान कर अपनी प्रबन्धन की कमियों को छिपाने का कार्य किया गया एवं राजस्व के पैसों को विभिन्न निजी कंपनियों को बिना फायदे के कार्यों हेतु खर्च करते हुए घाटे को बढ़ावा दिया गया ।
इं धीरेंद्र प्रताप कौशल ने कहा कि हम विभाग में सुधार के हर कार्यक्रम में प्रबंधन का साथ देने को तैयार है परंतु विभाग का निजीकरण हमे किसी भी शर्त पर मंजूर नही है एवं विभाग को निजीकरण से बचाने हम हर तरीके का संघर्ष करने को तैयार है।
संबोधन के क्रम में विभिन्न वक्ताओं द्वारा एक स्वर में निजीकरण का विरोध करते हुए निजीकरण को किसी भी हालत में स्वीकार न करने का निर्णय लिया क्योंकि निजीकरण से निजी कंपनियों द्वारा मनमाने ढंग से बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर जनता से महंगी बिजली के रूप में शोषण का कार्य किया जाएगा वहीं कर्मचारियों के हितों का संरक्षण न होने के कारण उनकी नौकरी जाने के खतरे पर संदेह नही किया जा सकता ।
विरोध सभा मे इं ईश्वर सरन सिंह , रविंद्र प्रताप यादव , रविन्द्र पाल , विनोद प्रजापति, मनोज यादव , धीरेन्द्र प्रताप कौशल , प्रताप भार्गव, मनीष सिंह, शैलेन्द्र मौर्य , सत्य प्रकाश , ब्रह्मदत्त पटेल, सुजीत पटेल, अभिषेक प्रजापति, प्रमोद चौहान , ओम प्रकाश, उदय भान पाल, दिनेश मौर्या, अधिशासी अभियंता आर बी शर्मा, हरीश प्रजापति, आदित्य पांडे समेत जनपद के समस्त अवर अभियंता, सहायक अभियंता टीजी2 व समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें





